कब निकलेगा नीट 2019 का एप्लीकेशन फॉर्म?

इस साल से नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी (एनटीए) नीट की परीक्षा का आयोजन करेगी। इस परीक्षा के बारे में बोर्ड जल्द ही अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करेगा. अगर एम्स और जीपमर को छोड़ दे, तो नीट या नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अब पूर्व में होने वाली मेडिकल की तमाम परीक्षाओं जैसे की एआइपीएमटी और प्राइवेट एवं विभिन्न राज्यों के द्वारा करवायी जाने वाली मेडिकल की परीक्षाओं की जगह ले चुका है. नीट 2019 का पैटर्न पहले के समान ही होगा. इसलिए नीट को लेकर छात्रों को चिंता करने की जरुरत नहीं है.


नीट 2019

एनटीए ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा किया है कि वह नवंबर के पहले हफ़्ते में नीट २०१९ का ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म जारी करेगा। छात्र नवंबर के आख़िरी हफ़्ते तक अपना फ़ॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। नीट २०१९ का एडमिट कार्ड १५ अप्रैल २०१९ से डाउनलोड किया जा सकेगा।


नीट 2019 की प्रमुख तिथियाँ
नीट 2019 के एप्लीकेशन फॉर्म निकलने की तारीख —   1 नवंबर 2018
नीट 2019 का फ़ॉर्म भरने की अंतिम तिथि — 30 नवंबर 2018
नीट 2019 की परीक्षा                         —      5 मई 2019 (रविवार)

नीट 2019 की परीक्षा अगले साल मई महीने के पहले रविवार 5 तारीख को होगी. इस परीक्षा का परिणाम जून के पहले हफ्ते में घोषित किया जा सकता है. नीट के परिणाम के आधार पर छात्र अपने राज्य के विभिन्न मेडिकल कालेजों में दाखिला ले सकते हैं. इसी परीक्षा के आधार पर प्राइवेट मेडिकल कालेजों में भी एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.  

Comments

Subscribe our YouTube Channel

Popular posts from this blog

नीट के फायदे और नुकसान

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में मौजूद एमबीबीएस की सीटें

कब आएगा बिहार बोर्ड Class 10 परीक्षा 2020 का result?