क्लास 12 बिहार बोर्ड परीक्षा का नया पैटर्न
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने एक बार फिर से क्लास 12 बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करने का निर्णय किया है. वर्ष 2017 में 12.6 लाख छात्र परीक्षा में बैठे थे लेकिन उसमें से करीब 7.19 लाख छात्र फेल हो गए थे. फेल होने वाले छात्रों की संख्या करीब 64 प्रतिशत थी. इसी वजह से बीएसईबी ने प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव करने का निर्णय किया. इस लेख में हम क्लास 12 बिहार बोर्ड परीक्षा के नए पैटर्न पर चर्चा करेंगे.
बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा में हुए नए बदलाव
बीएसईबी ने साल 2014 से विज्ञान व कॉमर्स के चुनिन्दा विषयों में 40 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव (वस्तुनिष्ठ) प्रश्न पूछना शुरू किया था. लेकिन, 2017 में ख़राब परिणाम के बाद, एक समिति का गठन किया गया जिसका उद्देश्य नए बदलावों को सुझाना था. बीएसईबी ने इंटर परीक्षा में हुए नए बदलाव की जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी है. सारे नए बदलाव आगामी वर्ष 2018 से लागु हो जायेंगे. क्लास 12 बिहार बोर्ड परीक्षा का नया पैटर्न कुछ इस प्रकार होगा-
क) अब किसी भी विषय के थ्योरी पेपर में 50 प्रतिशत अंकों के प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. हर ऑब्जेक्टिव प्रश्न 1 अंक का होगा. इनमें चार विकल्प दिए जायेंगे, आपको किसी एक सही विकल्प का चुनाव करना होगा.
ख) दो अंकों के प्रश्नों की संख्या को बढ़ा दिया गया है. अगर कोई थ्योरी पेपर 70 अंक का है, तो उसमें 15 प्रश्न दो-दो अंक के पूछे जायेंगे. आपको किन्हीं 10 प्रश्नों का उत्तर देना होगा.
ग) हर 5 अंक के प्रश्न के साथ एक वैकल्पिक प्रश्न भी पूछा जायेगा. आप दोनों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं. 3 अंकों के प्रश्न अब नहीं पूछे जायेंगे.
घ) हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, आदि जैसे भाषा विषयों में 5 अंकों से ज्यादा के प्रश्न पूछे जा सकते हैं.
ङ) सेंट-अप परीक्षा में पास होने वाले छात्र ही वार्षिक परीक्षा में बैठ सकते हैं.
नए पैटर्न से उम्मीदें
बीएसईबी ने इंटर अथवा क्लास 12 बोर्ड परीक्षा में नए बदलाव इसीलिए किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र आगामी परीक्षा में पास हो सकें. नए पैटर्न के कारण मेधावी छात्र अब आसानी से 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं. नए बदलावों के साथ बीएसईबी की उम्मीदें देश के प्रमुख तीन बोर्ड की सूची शामिल होने का भी है.
कितने ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे?
1 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या अलग-अलग विषयों में अलग-अलग होगी. वैसे विषय जिनमें थ्योरी पेपर 70 अंक के होते हैं जैसे भौतिक विज्ञान (फिजिक्स), रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) या जीव विज्ञान (बायोलॉजी), उनमें 35 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. 100 अंकों के थ्योरी पेपर वाले विषयों जैसे गणित (मैथ), लेखाशास्त्र (एकाउंटेंसी), आदि में 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. नीचे दिए गए टेबल में विभिन्न विषयों में पूछे जाने वाले ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या को दर्शाया गया है.
विषय
|
थ्योरी पेपर
|
ऑब्जेक्टिव प्रश्न
|
भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, उद्यमिता, मनोविज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान, कृषि एवं कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया एवं वेब टेक्नोलॉजी, योग एवं शारीरिक शिक्षा
|
70 Marks
|
35
|
गणित, लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र
|
100 Marks
|
50
|
हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, बंगला, भोजपुरी, मैथिलि, फारसी, अरबी, मगही
|
100 Marks
|
50
|
बिहार बोर्ड के इंटर अथवा क्लास 12 की परीक्षा का नया पैटर्न- संक्षेप में
क) अब विज्ञान, कॉमर्स और आर्ट्स, तीनो स्ट्रीम के हर थ्योरी पेपर में 50 प्रतिशत अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. ये ऑब्जेक्टिव प्रश्न 1-1 अंक के होंगे.
ख) ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के जवाब लिखने के लिए अलग से ओएमआर शीट दी जाएगी.
ग) फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या उद्यमिता जैसे विषय जिनमें थ्योरी पेपर 70 अंकों का होता है, उनमें 35 अंकों के 35 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे.
घ) गणित, इतिहास, राजनीति शास्त्र या लेखाशास्त्र जैसे विषय जिनमें थ्योरी पेपर 100 अंक के होते हैं, उनमें 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे.
ङ) दो अंकों के प्रश्नों के साथ पचास प्रतिशत वैकल्पिक प्रश्न भी पूछे जायेंगे. इसका मतलब यह है कि 100 अंक के थ्योरी पेपर में 22 दो-दो अंक के प्रश्न होंगे. आपको किन्हीं 15 प्रश्नों का जवाब लिखना होगा.
च) हर 5 अंक के प्रश्न के साथ एक वैकल्पिक प्रश्न होगा. आप किसी एक का जवाब लिख सकते हैं.
छ) बीएसईबी ने सभी विद्यालयों को नए पैटर्न के आधार पर सेंट-अप परीक्षा करवाने का आदेश दिया है. इस परीक्षा में पास होने वाले छात्र ही वार्षिक इंटर परीक्षा में भाग ले सकते हैं.
ज) बीएसईबी दिसम्बर में एक नकली प्रवेश पत्र जारी करेगा. छात्र इसमें गलतियाँ पाए जाने पर इसे सही करवा सकते हैं. इसके बाद असली प्रवेश पत्र जारी होगा.
बिहार बोर्ड का नया पैटर्न इसी सत्र यानि 2017-18 से लागू किया जायेगा. 2018 में होने वाली बोर्ड परीक्षा नए पैटर्न पर आधारित होंगी.
Comments
Post a Comment