कब आयेगा ICAR AIEEA 2020 परीक्षा का फॉर्म?


अगर आप एग्रीकल्चर (कृषि) के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो ICAR AIEEA 2020 परीक्षा के बारे में आपको जानना चाहिए. इस परीक्षा के जरिये आप देश के विभिन्न एग्रीकल्चर कॉलेज में अपना नामांकन करवा सकते हैं. वर्ष 2019 से ICAR ने प्रवेश परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को सौंप दी है. 2020 में भी पिछले साल की तरह ही NTA, इस परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन करेगी.


NTA  ने ICAR AIEEA २०२० परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा कर दिया है. इसके अनुसार छात्र १ मार्च से ३१ मार्च २०२० तक ICAR AIEEA 2020 परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. एडमिट कार्ड 25 अप्रैल को जारी किया जायेगा. NTA इस परीक्षा का आयोजन १ जून २०२० को करेगा, जबकि इस परीक्षा का रिजल्ट 15 जून को घोषित किया जायेगा.

                                                  

NTA द्वारा आयोजित ICAR AIEEA UG और ICAR AIEEA PG परीक्षा के जरिये छात्र देश के विभिन्न एग्रीकल्चर कॉलेज के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं. ICAR AIEEA UG परीक्षा के जरिये बीएससी Hons एग्रीकल्चर, बीएससी Hons हॉर्टिकल्चर जैसे 9 अन्य एग्रीकल्चर कोर्सेज में छात्र एडमिशन ले सकते हैं.

Comments

Subscribe our YouTube Channel

Popular posts from this blog

नीट के फायदे और नुकसान

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में मौजूद एमबीबीएस की सीटें

कब आएगा बिहार बोर्ड Class 10 परीक्षा 2020 का result?