प्राइवेसी नीति
एग्जाम्स हब पूरी तरह से आपकी प्राइवेसी
(गोपनीयता) को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. ये हमारी जिम्मेदारी है की आपके द्वारा
अपने बारे में दिए गए महत्वपूर्ण जानकारियां सिर्फ आपके और हमारे बीच में ही सीमित
रहे. इस प्राइवेसी नीति का मुख्य उद्देश्य आपको हमारे वेबसाइट के पाठक के रूप में
यह बताना है की हम आपसे आपके बारे में कौन-कौन सी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं,
हम उन जानकारियों के द्वारा क्या करते हैं और क्या हम उन्हें किसी तीसरे पक्ष को
बताते है या नहीं.
हम आपसे कौन सी जानकारियां प्राप्त करते हैं?
जब आप हमसे संपर्क पत्र के द्वारा संपर्क करते
हैं तो आपको अपना नाम, ईमेल और अपने शहर का नाम, हमें बताना होता है. यही जानकारी
हम आपसे एग्जाम्स हब के न्यूज़लेटर या लेख सब्सक्राइब करते
वक़्त भी मांग सकते हैं. ध्यान रहे की हम कभी भी आपसे आपका मोबाइल नंबर नहीं
मांगते.
प्राप्त जानकारी का प्रयोग
आपके द्वारा प्राप्त की
गयी जानकारी का प्रयोग हम आपके सवालों का जवाब देने में करते हैं. इन जानकारियों के
द्वारा हम आपके पास अपना न्यूज़लेटर भी भेजते हैं.
जानकारी का जमा करना
आपके द्वारा प्राप्त
जानकारी को हम निश्चित समय तक अपने पास जमा रखते हैं ताकि हम आपके सवाल का जवाब
आपके पास भेज सकें. इन जानकारियों को हम किसी तीसरे व्यक्ति को नहीं देते.
तीसरे पक्ष के वेबसाइट
हमारे वेबसाइट पर तीसरे
पक्ष के वेबसाइटों के लिंक भी हैं. हम अपने वेबसाइट पर तीसरे पक्ष के द्वारा
विज्ञापन भी दिखाते हैं. जब आप हमारे द्वारा किसी तीसरे वेबसाइट पर पहुँचते हैं तो
वहां की लेख/पोस्ट और प्राइवेसी नीति की जिम्मेदारी हमारी नहीं होती है और उनपर
हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता. आप अपनी जिम्मेदारी पर इन तीसरे पक्ष के वेबसाइटों पर
जाते हैं. एग्जाम्स हब इन तीसरे पक्ष के वेबसाइटों और विज्ञापनदाताओं का एजेंट
नहीं है.
कूकीज
यह वेबसाइट अपने आप आपका
आईपी एड्रेस और इस वेबसाइट व इसके अन्य पन्नों तक आपके पहुँचने की निरंतरता को जमा
कर लेता है. यह जानकारी कूकीज के द्वारा जमा की जाती है जो हमें इस वेबसाइट की रख-रखाव
और इसमें सुधार लाने में मदद करता है.
कूकीज जानकारी का वह
टुकड़ा है जो ब्राउज़र आपके कंप्यूटर के हार्ड डिस्क में जमा करता है. कूकीज हमें व
हमारे वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने वाले विज्ञापनदाताओं को आपकी पसंद के बारे में
बताता है. इस कारण से आपको वैसे विज्ञापन ज्यादा दिखाए जाते हैं जो आपके पसंद के व
आपके काम के हों. आप अपने ब्राउज़र में कूकीज को हटाने का प्रावधान कर सकते हैं और
अगर ऐसा करने में परेशानी हो रही हो तो अपने ब्राउज़र के निर्माताओं से संपर्क
करें. आप कूकीज को डिलीट या मिटा भी सकते हैं और ऐसा करके भी आप हमारे वेबसाइट की सारी
सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं.
विज्ञापनदाताओं के कूकीज और वेब बीकन्स
एग्जाम्स हब के अलावा
हमारे विज्ञापनदाता जैसे गूगल एडसेंस और बिडवरताईजर भी इस वेबसाइट पर अपने कूकीज व
वेब बीकन्स रख सकते हैं. ऐसा करके वे आपके आईपी एड्रेस व ब्राउज़िंग की जानकारियों
को अपने मतलब के लिए जमा कर सकते हैं. हमारा इससे कोई नाता नहीं है.
डबलक्लिक डार्ट कुकी
गूगल जैसे विज्ञापनदाता
कूकीज के जरिये हमारे वेबसाइट पर आपके लिए विज्ञापन परोसते हैं. डार्ट कुकी की मदद
से गूगल आपके ब्राउज़िंग इतिहास पर आधारित विज्ञापन आपको यहाँ पर दिखाता है.
हम अपने विज्ञापनदाताओं
को आपके ब्राउज़र के प्रकार, समय, दिनांक और आपके द्वारा यहाँ क्लिक किये गए
विज्ञापन से जुड़ी जानकारियाँ जमा करने देते हैं. विज्ञापनदाता कूकीज या किसी तीसरे
पक्ष के वेब बीकन्स के द्वारा ये जानकारियाँ जमा करते हैं. इसके द्वारा वे आपको
आपके पसंद के विज्ञापन दिखाते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर
जायें- https://www.google.com/policies/technologies/ads/
सुरक्षा
डाटा प्रोटेक्शन एक्ट
१९९८ के अंतर्गत हम वैसे कदम उठाएंगे जिससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहे, लेकिन
हैकिंग या किसी अन्य गैरकानूनी कार्यों द्वारा चुराए गए डाटा या जानकारी की
जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी.
नीति में बदलाव
इस वेबसाइट का उपयोग
करते हुए आप हमारी प्राइवेसी नीति और उपयोग के शर्तों को स्वीकार करते हैं. जब हम
इस प्राइवेसी नीति में कोई बदलाव करेंगे तो इसका वर्णन यहाँ पर अवश्य होगा. नयी
नीति के बारे में जानने के लिए आपको कोई ईमेल नहीं भेजा जायेगा बल्कि आप उसकी
जानकारी स्वयं इस पन्ने पर आकर लेंगे. आप उस नए नियम को मानने की स्वीकृति भी हमें
देते हैं.
संपर्क
अगर आप हमसे संपर्क
करना चाहते हैं तो संपर्क पत्र को भरकर उसे हमारे पास भेज दें. हम उसका जवाब शीघ्र
देने की कोशिश करेंगे.
इस नीति को आखिरी बार ९ जुलाई २०१७ को बदला गया था